कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने अपने सभी यात्री ट्रेनों को अगामी 14 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है वहीं इसके अलावा कई विभागों मैं काम करने वाले कर्मचारियों को आने के लिए मना कर दिया गया है। वही रेल बंद होने के बाद भी रेलवे के अलग अलग विभाग के कई कर्मचारी आज भी अपने काम को पूर्व की तरह कर रहे हैं। वही इनको काम को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने इनके कामों को हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से -छोटी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना सोशल मीडिया के मार्फत प्रचार प्रसार कर रहा है। इस छोटी डॉक्यूमेंट्री पर रेलवे कुछ पंक्तिया भी लिखी है
मुश्किलें जरुर है, मगर ठहरा नही हूं मैं मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूं मैं कदमो को बांध न पाएंगी, मुसीबत कि जंजीरें, रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नही हूं मैं
इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य सीपीआरओ संजय घोष ने बताया कि यात्री ट्रेन बंद होने के बाद भी हमारे कई कर्मचारी आज भी पूर्व की भांति काम में लगे हुए है। उनके कार्यों में मोटिवेशन लाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा छोटी-छोटी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से उन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है। और वे इस विकट परिस्थिती में देश के साथ खड़े है और अपने कार्य के पूर्व की भांति कर रहे है।
मालूम हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे में चार डिवीजन आते है। जिनमे खड़गपुर. रांची. चक्रधरपुर, और आद्रा डिवीजन है। इन डिवीजनो में यात्री गाड़ियो से ज्यादा माल गाड़ियो का संचालन होता है। रेलवे ने यात्री गाडियो का परिचालन 14 अप्रैल तक बंद कर दिया है। लेकिन माल गाडिया पूर्व की तरह चल रहे है।और इस कारण कई विभाग के कर्मचारी अपने काम को पूर्व की भांति कर रहे है।
Comments are closed.