जमशेदपुर । सूर्य धाम में राम मंदिर स्थापना की पहली दीपावली पर तीन दिनों तक 21-21 हजार मिट्टी के दीये जलाये जायेंगे।
एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि सूर्य धाम में 13, 14 और 15 नवंबर को दीपावली धूमधाम से मनायी जायेगी। तीनों दिन संध्या पांच बजे से दीप जलाने का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर में राम मंदिर की स्थापना झारखंडवासियों के लिए गौरव की बात है। रावण को हराकर और 14 वर्ष का वनवास पूरा कर भगवान राम अयोध्या पहुंचे थे तब वहां नगरवासियों ने दीये जलाकर दीपावली मनायी थी। इस परंपरा को जारी रखते हुए हम हर वर्ष अपने घर, मुहल्ले और बस्ती में दीपावली मनाते हैं। हमें खुशी है कि सूर्य धाम में राम मंदिर स्थापना के बाद पहली बार दीपावली का भव्य आयोजन किया जा रहा है। हम शहर के निवासियों से सूर्य मंदिर कमेटी की ओर अपील करते हैं कि वे इस दीपोत्सव में सूर्य मंदिर पधारें और अपने हाथों से दीये जलायें।
Comments are closed.