जमशेदपुर : सोनारी पंचवटीनगर निवासी एवं तरुण मित्र मंडली की नेत्री रशिदा खातून उर्फ रेणु (45) का शनिवार देर रात बिस्टुपुर कांतिलाल अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें कुछ दिनों पूर्व निमोनिया हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वे अपने पीछे पति, एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है.
ज्ञात हो कि रशिदा तरुण मित्र मंडली की एक समर्पित कार्यकर्ता थी तथा गत विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी कैप्टन तरुण के प्रचार में काफी मेहनत की थी. आज, रविवार को दोपहर बाद शास्त्रीनगर ब्लॉक न 2 स्थित उनके ससुराल से अंतिम यात्रा निकली तथा धतकीडीह कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. उनकी अंतिम यात्रा में मंडली के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान, संजीव, आसिफ अली, सोनू, शोएब खान, अशर्फीलाल, महमूद अली, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद अख्तर, साजिद, शंकर दास आदि मौजूद थे.
Comments are closed.