Covid -19 Update : कोरोना के बीते चौबीस घंटे के दौरान 7,145 नए मामले सामने आए

350

कोविड-19 अपडेट

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 136.66 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं

भारत में वर्तमान में 84,565 सक्रिय मामले,569 दिनों में सबसे कम मामले

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.24 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम

स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.38 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक

पिछले 24 घंटों के दौरान 8,706 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,41,71,741 मरीज स्वस्थ हुए

बीते चौबीस घंटे के दौरान 7,145 नए मामले सामने आए

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत है,पिछले 75 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.62 प्रतिशत है; पिछले 34 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है

अभी तक कुल 66.28 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं

भारत में कोविड-19 टीकाकरण की कुल कवरेज 136.66 करोड़ के पार

पिछले 24 घंटों में 62 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने उच्चतम स्तर पर है

पिछले 24 घंटों में 7,145 नये मामले दर्ज

भारत का मौजूदा सक्रिय केसलोड (84,565) 569 दिनों में न्यूनतम स्तर पर

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.62 प्रतिशत) पिछले 34 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम

प्रविष्टि तिथि: 18 DEC 2021 9:54AM by PIB Delhi

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 62,06,244 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 136.66 करोड़ (1,36,66,05,173) के पार पहुंच गया। इसे 1,43,67,288 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,86,103
दूसरी खुराक 96,37,329
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,83,832
दूसरी खुराक 1,67,56,352
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 48,50,44,794
दूसरी खुराक 28,85,44,859
 

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक 19,11,40,425
दूसरी खुराक 13,85,69,309
 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक 11,94,46,163
दूसरी खुराक 8,86,96,007
योग 1,36,66,05,173

पिछले 24 घंटों में 8,706 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,41,71,471 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने उच्चतम स्तर पर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002G0G5.jpg

पिछले 51 दिनों से 15 हजार से कम दैनिक मामले आने का रुझान लगातार बना हुआ है। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 7,145 नये मामले दर्ज किये गये।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003TS1N.jpg

इस समय सक्रिय केसलोड 84,565 है। यह 569 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.24 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004FKIJ.jpg

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,45,402 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 66.28 करोड़ से अधिक (66,28,97,388) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.62 प्रतिशत है, जो पिछले 34 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत दर्ज की गई है वह भी पिछले 75 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 110 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0050R0R.jpg

****

 

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More