जमशेदपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आगामी 14 सितंबर को व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नीतीश नीलेश सांगा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुल्हनीय मामलों को निष्पादित करने के लिए पक्षकार प्राधिकार के कार्यालय के अलावे बैंक, बीमा, बिजली कार्यालय व संबंधित न्यायालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबित मामलों को आपसी सहमति से सुलझाना है। जिससे पक्षकारों को सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में श्रम मामले, वैवाहिक विवाद, सुलहनीय अपराधिक मामले, भरण पोषण से जुड़े मामले, पानी एवं बिजली बिल, बीमा संबंधी मामले इत्यादि का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्री लिटिगेशन से जुड़े मामले फ्री सुलझाए जाएंगे
Comments are closed.