Coromandel Express Train Accident Update :ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में 207 यात्रियों की मौत, 900 से ज्यादा लोग हुए घायल
रेल खबऱ।
ओड़िशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस बोगियां पटरी से उतर गईं। इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यंशवतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई। इस टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के बगल पटरी पर खड़ी मालगाड़ी पर जा गिरी। वही इस रेल हादसा में ओडिशा के मुख्य सचिव पीके जेना के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 207 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन हादसे के बाद राज्य दिवस समारोह रद्द करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. घायल लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं. घायल कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.
अपने एक ट्वीट में पीके जेना ने लिखा, “ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. दुर्घटनास्थल से @SRC_Odisha की ताजा रिपोर्ट में यह आंकड़ा 207 बताया गया है. घायलों की संख्या लगभग 900 हो चुकी है.”
Death toll in the train accident increasing. Latest report from @SRC_Odisha from the accident site puts the figure at 207. No of Injured has been about 900. @CMO_Odisha @IPR_Odisha @RailMinIndia
— Pradeep Jena IAS (@PradeepJenaIAS) June 2, 2023
Comments are closed.