चाईबासा।
मनोहरपुर:जिला कोंग्रेस पार्टी के तत्वाधान में यात्री पेसेंजर ट्रेन परिचालन हेतू मनोहरपुर रेलक्रोसिंग के समीप क़ॉग्रेस कमेटी मनोहरपुर,आनंदपुर के द्वारा 4 अक्टूबर दिन सोमवार को समय अपराह्न 12 से 02 बजे तक क़रीब 02 घंटे के लिए धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है।धरना प्रदर्शन कोवीड गाईड लाइन का अनुपालन करते हुए कॉग्रेस पार्टी का यह निर्णय क्षेत्र के आम लोगों की असुविधा को देखते हुए किया गया है.चूँकि कोवीड महामारी के चलते यात्री ट्रेनो की कमी से समय पर रेल परिचलान नहीं होने से आम लोगों को जिला एवं अनुमंडल मुख्यालय आने जाने में भारी असुविधा हो रही है.इसके मद्देनज़र कॉग्रेस ने मनोहरपुर से चक्रधरपुर व टाटानगर तक के लिए यात्री पेसेंजर ट्रेन चलाने की मांग रेल प्रशासन से की है.यह मांग जनता जनार्दन के हीत में लिया गया है.साथ ही प्रस्तावित मांग के समर्थण में कोंग्रेस पार्टी की ओर से डीआरएम सीकेपी के नाम मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक को मांगपत्र सौंपा जाएगा.
Comments are closed.