जमशेदपुर। केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के किसानों ने 8 दिसंबर मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है। किसानों के भारत बंद को पूरा विपक्ष का समर्थन भी मिला हैं। बंद से आवश्यक सेवा मुक्त रहेगी। प्रदर्शनकारी किसान संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद से एक दिन पहले जमशेदपुर नगर कांग्रेस ओबीसी विभाग द्धारा सोमवार को साकची शाहीद चैक पर भारत बंद का समर्थन करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आ रहा हैं। पीएम मोदी को अहंकार छोड़कर किसानों के मन की बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कानून की मूल भावना ही सवालों के घेरे में है। दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है। मौके पर मौजूद रवि कुमार, परवेज अंसारी, आर एस कमलेश, मुकेश कुमार यादव, तनवीर अंसारी, शिल्पी, सुशील कुमार, मुन्नू मंडल एवं टिंकू कुमार आदि कांग्रेसियों ने कृषि से संबंधित काले कानूनों को वापस नहंी लेने तक किसानों के आंदोलन को समर्थन जारी रखने की बात कही
Comments are closed.