राँची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरॉव, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं एआईसीसी के महामंत्री के सी वेनुगोपाल के आह्वान पर कृषि बिल वापस लेने हेतु हस्ताक्षर अभियान सम्पूर्ण जिला में चलाया गया। अगामी 14 नवम्बर को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरॉव, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, संजय लाल पासवान, जिला पर्यवेक्षक अमरेन्द्र सिंह को जिला अध्यक्ष बिजय खॉ ने 19,153 हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र 18 प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखण्ड प्रभारी व कांग्रेस नेताओं व्दारा चलाये गये हस्ताक्षर अभियान का प्रति जिला में जमा कराया गया था, जिसे प्रदेश कमिटी को सौंपा गया। इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद उपस्थित रहे।
Comments are closed.