
बीजेएनएन ,नई दिल्ली,13मार्च
कांग्रेस ने गुरुवार को लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी ने बॉलीवुड सितारों को खास तवज्जो दी है। पार्टी ने बॉलीवुड अभिनेता राजब्बर को जहां गाजियाबाद का उम्मीदवार बनाया है, वहीं अभिेनेत्री नगमा को मेरठ का प्रत्याशी बनाया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ से उम्मीदवार बनाया है।
इनके अतिरिक्त रमेश चंद्र तोमर को नोएडा, केवी थॉमस को इरनाकुलम से, सुबोध कांत सहाय को रांची से, शशि थरूर को तिरूवनंतपुरम से, पवन बंसल को चंडीगढ़ से, वी नारायणसामी को पुडुचेरी से, बेगम नूर बानो को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस ने 71 उम्मीदवारों की अपनी इस लिस्ट में 11 महिलाओं को टिकट दिया है। इनमें 35 फीसदी ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है।
परिवारवाद के नाम पर मुरादाबाद में बेगम नूरबानो को टिकट मिल गया है। जबकि उनके बेटे नबाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां रामपुर की खानदानी हो चुकी सीट से चुनावी खम ठोक रहे हैं। इसी तरह कमलापति त्रिपाठी के परिवार के ललितेश पति त्रिपाठी को पार्टी ने मिर्जापुर से टिकट दिया है। पार्टी को उम्मीद है कि ललितेश के जरिये पार्टी मोदी के बनारस से चुनाव लड़ने की स्थिति में ब्राह्मणों की सहानुभूति को भुना पाने में कामयाब रहेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. शीशराम ओला के परिवार की राजबाला ओला को झुंझनू से टिकट मिल गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह मंडी लोकसभा से पार्टी की उम्मीदवार हैं। पार्टी के एक और प्रवक्ता पीसी चाको ने सीट बदली है। वह थ्रिसूर की बजाय चालाकुडी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा एर्नाकुलम से केवी थामस, वीरप्पा मोइली कर्नाटक के चिकबल्लापुर से चुनावी समर में उतरेंगे।
Comments are closed.