जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के हैंडबॉल प्रतियोगिता में को ऑपरेटिव कॉलेज ने कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया है। बुधवार के प्रतियोगिता के फाईनल मैच में जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज की छात्राओं ने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को एवं महाविद्यालय के छात्रों की टीम ने डीबीएमएस को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुरे संस्थान में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा सारे विजयी प्रतिभागीयों को बधाई देते हुए इसी तरह से कॉलेज का नाम आगे बढाने का कामना किया है। वही इस प्रतियोगिता में मार्गदर्शक की भूमिका में संस्थान के खेल इंचार्ज डा भूषण कुमार सिंह एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के हेड ब्रजेश कुमार ने अहम भूमिका निभाते हुए टीम को इस मुकाम पर पहुंचाया है।
Comments are closed.