Closing ceremony of 4th IEEE conference in RVSCET :आर0 वी0 एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज के अन्र्तराष्ट्रिय सम्मेलन का समापन
जमशेदपुर, स्थानीय आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी में चल रहे दो दिवसीय अंन्र्तराष्ट्रिय सम्मेलन का समापन आज दिनांक 12 फरवरी को हुआ। आई ईईई के द्वारा नियुक्त सम्मेलन के निरिक्षक प्रो0 डाॅ0 सुसांत राॅय समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि डिजिटल इंडिया का सपना पूरा करना और जिंदगाी में इस्तेमाल होनेवाले उपकरणों के उपयोग को आसान करना है तो हम साॅफ्टवेयर के माध्यम से ही कर सकते है। विशिष्ठ अतिथि श्री फनीराम टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर (विप्रो) ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि साफ्टवेयर की मदद से कार और भारी वाहन इत्यादि में ज्यादा बदलाव आया है और भविष्य में और भी नई तकनिक आएगी। श्री फनीराम ने सम्मेलन को आॅनलाईन संबोधित किया। काॅलेज के डीन डाॅ0 राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में हमें कई तरह की नई तकनीक को इजाद करने की जानकारी मिले जो हमारे भविष्य को उज्जवल और सुरक्षित करेगी। समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत काॅलेज के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह ने फुलों का गुलदस्ता देकर एवं शाॅल ओढ़ाकर किया तथा काॅलेज के कार्यकारी सदस्य श्री शक्ति सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। समारोह में मंच पर मुख्य अतिथि के अलावा काॅलेज के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, कार्यकारी सदस्य श्री शक्ति सिंह, डायरेक्टर डाॅ0 आर0 एन0 गुप्ता, डीन डाॅ0 राजेश कुमार तिवारी एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौदूद थे। कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो0 स्मिता दास ने सम्मेलन में शामिल सभी अतिथियों, शोधकर्ताओं, शिक्षकों एवं छात्रों को धन्यवाद दिया तथा सम्मेलन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रो0 जीवन कुमार, प्रो0 सौरभ सिंह, प्रो0 सुसांत महंती, डाॅ0 रेखा तिवारी, प्रो0 देवव्रत कुमार, प्रो0 तपन डे, प्रो0 धीरज कुमार मिश्रा, प्रो0 अभिलाष घोश, प्रो0 योगेन्द्र कुमार, प्रो0 के के राय, प्रो0 टी0 पी0 गौतम, प्रो0 मंजीत सिंह और पुरी आयोजक समिति को धन्यवाद दिया। मंच संचालन प्रो0 सुधीर झा ने किया।
Comments are closed.