जमशेदपुर -आजाद नगर में बीच-बचाव करने गए सिविल ठेकेदार को गोली मारी
जमशेदपुर।
आजादनगर थाना क्षेत्र के अलबेला गार्डन के पास सिविल ठेकेदार जावेद को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जावेद को हाथ में गोली लगी है उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। जावेद ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला है।
एमजीएम अस्पताल में इलाजरत जावेद ने बताया कि वह घटना के समय अपने काम से वापस लौट रहा था इसी बीच अलबेला गार्डन के समीप कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे बीच-बचाव करने जैसे ही गया कि एक युवक ने एक के बाद एक तीन राउंड गोलियां चलाई बचने की कोशिश के दौरान उसके हाथ में गोली लग गई और वह जख्मी हो गया फायरिंग के बाद हमलावर भाग गए जावेद का कहना है कि गोली किसने चलाई और कौन लोग झगड़ा कर रहे थे। वह उनमें से किसी को पहचानता नहीं है। उसका कहना है कि अंधेरा होने की वजह से वह उन्हें ठीक से नहीं पहचान पाया उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। इसलिए और भी दिक्कत हो रही है घटना की सूचना मिलते ही आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की तफ्तीश की जा रही है पुलिस को आशंका है कि हमलावर कपाली क्षेत्र के रहने वाले हैं क्योंकि फायरिंग के बाद वे उधर ही भागे हैं खबरों के मुताबिक कपाली ओपी को भी घटना की सूचना दी गई है कपाली पुलिस भी छानबीन में जुट गई है।
Comments are closed.