जमशेदपुर,
नागरिकता कानून के समर्थन में आज साकची स्थित बोधी टेंपल मैदान में विश्व हिन्दू परिषद ने सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही मौजूद थे इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते केंद्र सरकार के द्वारा लाया जाने वाला नागरिकता संशोधन कानूनी की तारीफ की। सताए हुए हिंदुओं के लिए बना है उन्होंने कहा कि यह कानून विशेषकर बांग्लादेश अफगानिस्तान पाकिस्तान के सताए हुए हिंदुओं के लिए बना है ना की भारत में रहने वाले मुसलमानों के लिए। इस कानून का अलग ढंग से लोगों के सामने पेश कर मुसलमानों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। वही सभा के पूर्व रैली की अनुमति नहीं देने पर भी शाही ने नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि एक तरफ पत्थर चलाने वालों को कार्यक्रम की अनुमति दी जा रही है जबकि हमारे कार्यक्रम को एक साजिश के तहत अनुमति नहीं दी जा रही है। जिला प्रशासन हमारे आंदोलन को दबाने की साजिश रच रही है जिसे विश्व हिंदू परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
करीब 2 घंटा चले सभा में विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता और समर्थक केसरिया रंग का झंडा और तिरंगे से पट्टा हुआ था।वहीं ज़िला प्रशासन ने कफी संख्या पुलिस बलो तैनात किया गया था। वही जिला प्रशासन के द्वारा इस सभा को नजरें रखने के लिए एक ड्रोन्न सहित 5 कैमरे लगाए गए थे जो पूरी सभा को निगाह रखे हुए था।
मालूम हो कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में निकालने वाले जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने 144 धारा लगा दिया थ।
Comments are closed.