जमशेदपुर -लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में राज्य चुनाव आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश
जमशेदपुर।
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज चुनाव आयोग द्वारा वीडियो संवाद के माध्यम से प्रदेश के 24 जिलों के उपायुक्त, वरीय आरक्षी अधीक्षक एवं चुनाव पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों के साथ ही ईवीएम एवं वीवी पैट के साथ ही चुनाव के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की गई एवं दिशा निर्देश दिये गये।
चुनाव आयोग द्वारा सभी जिलों के पदाधिकारियों को ससमय लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित तैयारी को पूरा करने का निर्देश दिया गया। वीडियो संवाद में ग्रामीण एस पी, एस अभियालन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहित अन्य उपस्थित थे। आयोग द्वारा जिले के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि समय रहते मतदान केन्द्र, सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार की समुचित तैयारी कर आयोग को इससे अवगत कराएं। वहीं आज समहरणालय सभागार में सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ सहित अन्य को ईवीएम एवं वीवीपैट से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
Comments are closed.