चतरा/ कुंदा- थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के हेंदिया कला में छापेमारी अभियान सीआरपीएफ व जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । अभियान में पुलिस को 3 नॉट 3 राइफल दो पीस, 3 नॉट 3 राइफल का 172 राउंड गोली, दो भरमार राइफल( भराठी राइफल) एक इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर 4 मोबाइल और कैश 9 हजार रुपया और 3 पाउच बरामद हुआ है। सीआरपीएफ 190 बटालियन सहायक कमांडेंट अमर सिंह, 190 बटालियन सहायक कमांडेंट द्वितीय अजय कुमार, एसडीपीओ ज्ञानरंजन कुंदा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
