सरायकेला के चाण्डिल प्रखण्ड के कांदनबेङा : डायरिया का प्रकोप, आघा दर्जन लोग ईलाजरत

60

संवाददाता,चांडिल,19 अगस्त

चाण्डिल प्रखण्ड के कान्दरबेड़ा के सरदार टोला, मांझी टोला, बीच टोला के 7 लोग डायरिया के चपेट में सभी का ईलाज स्थानिय नर्सिग होम में किया जा रहा है । विगत दिनों से लोग डायरिया से ग्रस्ति थे । चाण्डिल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ जुझार मांझी द्वारा गांव का निरक्षण किया । जांच के दौरान सोमु मुर्मु 5 वर्ष, बुका मुर्मू 35, करूणा महतो 28 वर्ष, श्रीमति महतो 27 वर्ष, बब्लू मांझी 30 वर्ष सुमित्रा कुमारी 11 वर्ष डायरिया के चपेट में पाया गया । जिसकी ईलाज चिलगु के निजि नर्सिग होम में किया जा रहा है । डाॅ0 मांझी स्वास्थ्य केन्द्र में 8 डाॅ का निधारित पद है परन्तु 2 डाॅक्टर पर डायरिया जैसे महामरी से लड़ने में असमर्थ जाते हुये निजी नर्सिग होम से कहा की मानवता से उठकर एक हाथ आगे लाये। आवश्यकता  होने पर सहयोग की बात कही। क्षेत्र में एनएमव सहिया को ओआरएस व विलिंचिं पाउडर के साथ डायरिया रोधक दवा दिया गया । डाॅ0 जुझार माझी ग्रामिणों को तत्काल डायरिया से बचने के लिए सुझाव दिया । शौच व खाना खाने के पूर्व अच्छी तरह से हाथ घोना, पानी को ढंककर व गमकर पीने, निवास स्थान से दूर शौैच करने का सुझााव दिया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More