राजकुमार सिन्हा,चाण्डिल.08 अप्रेल
सरायकेला-खरसांव जिला के चांडिल अनुमंडल के अधीन नीमडीह प्रखंड के अन्तर्गत टाटा पुरूलिया मार्ग पर सिरका गांव में नरगाटांड जाहेर स्थान पर दिषुम सरहुल सह समाजिक मिलन समारेाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर पोटका के हरिष भुमिज के टीम ने सरहुल नाच प्रस्तुत किया गया। समिति के संचालक कमेटी में कुसम कमल ंिसह, परमेष्वर सिंह, कमु सिंह, दुलाल सिंह, भानु सिंह, आदि थे। इस अवसर पर आमंत्रित सास्कृतिक दल वीर गांगा नारायण अखाड़ वालिडीह पटाका, पुवी सिंहभुम दुसरा टीम विन्दास सरहुल नाच पाकोटडा बड़ाम, पुवी सिंहभुम के टीम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप अखिल भारतीय आदिवासी के मुंडा राश्टीय महासचिव छत्रपति षाहि उपस्थित थे। साल गाछ का पुजा अर्चना किया गया।
Comments are closed.