

रवि कुमार झा.चाईबासा,04 जुलाई
पश्छिम सिंहभूम को सोनूवा पुलिस ने सारंडा जंगल के पंनसुआ डैम के पास से 30 लोगो को पकङा है ।पकङे गए लोगो से पुछताछ के आधार पर पता चला है कि सभी लोग नक्सली के ट्रेनिंग लेने के लिए जा रहे थे।ये सभी लोगो को पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर की गई है।पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार पकङे गए लोगो में 6 लङकिया के अलावे 16 से कम उर्म वाले 12 लङके और 12 युवक है जिनकी आयु लगभग 30 साल से कम है .बताया जाता है कि इन लोगो को पोङाहाट के एङिया कमांडर जुएल कोडलेना के ग्रुप में शामील होना था।पकङे गए लोगो मे कुछ बच्चे स्कुल युनीफार्म में थे।पुलिस सुत्रो के अनुसार इन लोगो को नक्सल ट्रेनिग के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस पकङे गए लोगो से पुछताछ कर रही है।
Comments are closed.