चाईबासा । झीकंपानी स्थित एसीसी कंपनी के लेबर कांट्रेक्टर रहे सुदीप नाग ने आरोप लगाया है कि उनको और उनकी कंपनी मे. एसएन इंटरप्राईजेज को बेवजह जीएसटी चोरी का आरोप लगा कर बदनाम किया जा रहा है । यह सब कुछ एक सोचीं समझी रणनीति के तहत उनकी छवि को घूमिल करने के लिए किया जा रहा है । जबकि उनका जीएसटी का मामला आयकर उपायुक्त के न्यायालय में अपीलीय अवस्था में है और इस मामले में उन्हे स्टे मिला हुआ है । जिसके आधर पर उनका बैंक खाता भी खुल चुका है । उन्होने कहा कि एसीसी में उनकी कंपनी वर्षों से लेबर कांट्रेक्टर के रूप में काम कर रही है , अब एक साजिश के तहत बाहरी मजदूरों को काम देने के लिए बाहरी कांट्रेक्टर को काम दिया गया है । बाहर के कांट्रेक्टर बाहर से लेबर ला कर कम मजदूरी दे कर काम करा रहे हैं । जिसके कारण स्थानीय मजदूर हड़ताल पर हैं । उनके द्वारा लाए गए लेबर प्लांट के अंदर हीं रहते हैं । जिसके कारण स्थानीय मजदूर हड़ताल पर हैं । उन्होने बताया कि उनके साथ दोहरी चाल चली जा रही है , एक तरफ उनका एकरारनामा रद्द करने की चिट्ठी दी जाती है और दूसरी तरफ उन्हे लेबर आपूर्ति के लिए 2 जनवरी तक गेट पास निर्गत किया गया है ।
Comments are closed.