Chaibasa News:174 बटालियन CRPF द्वारा स्कूली बच्चों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

240

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरकेला (खुँटपानी प्रखंड) में 174 बटालियन CRPF द्वारा स्कूली बच्चों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चाईबासा।

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक : 08/08/2022 को A/174 बटालियन CRPF द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरकेला (खूंटपानी प्रखंड) स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकागण के साथ मिलकर A/174 बटालियन CRPF द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मिलकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया गया | इस अवसर पर A/174 बटालियन CRPF द्वारा स्कूली छात्रों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया, एवं तिरंगा झंडे के साथ बच्चों को क्षेत्र में भ्रमण कराया गया, सीआरपीएफ द्वारा बच्चों को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया व तिरंगे के मान सम्मान को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया| इस अवसर पर A/174 बटालियन CRPF के तरफ से कंपनी कमांडर श्री उदयवीर जयसवाल (सहायक कमांडेंट), रवि दत्त, एस.एस. यादव, विकास कुमार तिवारी, श्याम नारायण एवं अन्य जवानों उपस्थित थे, साथ ही बरकेला मध्य विद्यालय के तरफ से प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरस्वती एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकागण उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More