Chaibasa News:ये कैसा विकास है झारखंड का,कभी भी ढह सकती है नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखंड के रोवाउली गांव के स्कूल की छत
Anni Amrita
अन्नी अमृता
चाईबासा।
झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित इलाके पश्चिमी सिंहभूम के गुदडी प्रखंडके सुदूरवर्ती गांवों की हालत कैसी है और विकास के पैमाने पर वे कहां हैं यह जानना हो तो रोवाउली गांव आइए..भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई इन दिनों सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित गांवों का दौरा लगातार कर रहे हैं.उसी कड़ी में उन्होंने नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखंड के डारियोकमरोड पंचायत के रोवाउली गांव का औचक दौरा किया. वे प्राथमिक विद्यालय रोवाउली पहुंचे तो उसकी हालत देखकर दंग रह गए.उन्होंने देखा कि विद्यालय की छत जर्जर हो चुकी है.बेंच डेस्क सड़ रहे हैं, उन्हें दीमक खा रहे हैं. विद्यालय खंडहर बनने को है लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है.
पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने कहा कि गांव विकास से कोसो दूर है, पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर नहीं हैं. उसके अलावा यहां नेटवर्क भी नहीं रहता है जिससे यह इलाका कटा हुआ सा रहता है.लोगों ने बताया कि खुद शिक्षक नाव से नदी पार करके किसी तरह गांव पहुंचते हैं. गागराई ने कहा कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, मोबाइल सेवा से वंचित इस क्षेत्र और गांव के संबंध में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट करेंगे.उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे क्षेत्रों के लिए इतने फंड आवंटित हैं फिर ये क्षेत्र पिछड़े क्यों हैं?
Comments are closed.