चाईबासा।प्रखण्ड झींकपानी ग्राम जोड़ापोखर में बिजली समस्या को दूर करने के संबंध मे । उपरोक्त विषय पर कहना है कि प्रखण्ड झीकपानी ग्राम जोड़ापोखर में दो तरह बिजली का सप्लाई किया जाता है । एक तरफ सामान्य से रह रहे लोग है और बाजार है जिसको नियमित रूप से बिजली का सप्लाई होता है । दूसरी तरफ प्रखण्ड कार्यालय झींकपानी , उच्च विद्यालय झींकपानी , संत तेरेसा उच्च विद्यालय कुम्हारटोली , सरकारी अस्पताल झीकपानी जहाँ सरकारी काम काजों के साथ मरीजों का भी इलाज है और विद्यालयों में पठन पाठन के लिए नियमित रूप से बिजली की सप्लाई टोन्टो प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्रों को भी जोड़ा गया है । टोन्टो क्षेत्रों में अक्सर बिजली की समस्या होने के कारण बार – बार सप्लाई लाईन को मरम्मति के लिए काटे जाने से जोड़ापोखर गाँव के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी प्रभावित होना पड़ता है । अतः आपसे आग्रह है कि जोड़ापोखर गाँव को महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर हो रहे बार बार बिजली कटौती की समस्या को दूर करने के लिए संपूर्ण जोड़ापोखर गाँव को टोन्टो प्रखण्ड की सप्लाई लाईन को अलग किया जाये ताकि बार बार बिजली कटौती की समस्या न उठाना पड़े
Comments are closed.