CHAIBASA NEWS :आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं अन्य स्वयंसेवी के टीम ने झींकपानी प्रखण्ड के टूटूगुटू पंचायत में सामाजिक जागरूकता-सह- संपर्क अभियान कार्यक्रमम चलायी
चाईबासा।झींकपानी प्रखंड क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोल्हान समन्वय मंच तथा आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं अन्य स्वयंसेवी के टीम ने झींकपानी प्रखण्ड के टूटूगुटू पंचायत में सामाजिक जागरूकता-सह- संपर्क अभियान कार्यक्रमम चलायी । कार्यक्रम के माध्यम से 14 जुलाई को होने जा रहे ग्राम सभा में माटागुटू एवं जतरासाई के ग्रामीणों को हिस्सा लेने के लिए अपील किया गया । जागरूकता सह संपर्क अभियान को आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला सचिव हरिश कुंकल ने नेतृत्व किया । पारंपरिक ग्राम सभा के आयोजन तथा उससे होनेवाले सामाजिक विकास पर नागरिक भागीदारी तथा सरकारी विकास कार्य में गति देने की भावना से टीम ने ग्रामीणों को जगायी । मजदूर हितार्थ एनआरपीपीएफ तथा नारा एमसीटी के प्रतिनिधि श्री सत्यजीत हेम्ब्रम ने ग्रामीणों को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से संबंधित श्रमिक निबंधन तथा श्रम विभाग के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पंचायत के वासियों को जानकारी दिया । टीम की ओर से सभी ग्रामीणों को ग्राम सभा की कार्यवाही व पंचायत की विकासात्मक योजनाओं की प्रक्रियाओं पर जानकारी दिया गया । समाज की मुख्यधारा से लोगों को न भटकने के साथ-साथ ही कोल्हान गर्वमेन्ट ईस्टेट के नाम से चल रहे असंवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए ग्रामीणों को सचेत किया गया । इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,नारा एमसीटी से एलिस बोदरा,एनआरपीपीफ से लखन सिंकू,दुर्गा बिरूली,दामुरसिंह बिरूली,निर्मला बिरूली,अनिता बिरूली,चारिबा तामसोय,नन्दी तामसोय,मेंजो बिरूली सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।
Comments are closed.