CHAIBASA NEWS :झींकपानी प्रखण्ड के चोया और जोड़ापोखर पंचायत में चलाया सामाजिक जागरूकता अभियान

आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं अन्य स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधियों ने 

172

चाईबासा।झींकपानी प्रखंड क्षेत्र में कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं अन्य स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधियों ने झींकपानी प्रखण्ड के चोया और जोड़ापोखर पंचायत में सामाजिक जागरूकता अभियान चलायी ।

जागरूकता अभियान में पारंपरिक ग्राम सभा के आयोजन तथा उससे सामाजिक विकास एवं सरकारी योजनाओं के संचालन तथा निगरानी के संबंध में बल दिया गया । एनआरपीपीएफ तथा नारा एमसीटी के प्रतिनिधि सत्यजीत हेम्ब्रम ने ग्रामीणों को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से संबंधित श्रमिक निबंधन तथा मजदूर हित में श्रम विभाग के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दोनों पंचायत के वासियों को जानकारी दिया ।

इसके अतिरिक्त सामाजिक जागरूकता अभियान टीम की ओर से विशेषकर महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और श्रम विभाग की मातृत्व प्रसुविधा योजना के बारे में जानकारी दिया गया । सभी ग्रामीणों को ग्राम सभा की कार्यवाही व पंचायत की विकासात्मक योजनाओं की प्रक्रियाओं पर जानकारी देते हुए गाँव तथा समाज के विकास में एकजुट होने के लिए अपील किया गया ।

इसके साथ ही असंवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने की नसीहत दिया गया । इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,जिला सचिव हरिश कुंकल,चेड़ेयापहाड़ी ग्रामीण मुण्डा सोमनाथ दिग्गी,विमल मुंदुईया,नरेश मुंदुईया,मोने मुंदुईया,सत्येन्द्र दास,कृषक मित्र प्रमोद गोप,सहिया सुधा मुण्डा ,जल सहिया सावित्री गोप,मनरेगा मेट सुनीता मुण्डा,दीकू मुण्डा,रूपा मुण्डा,राम मुण्डा,प्रधान मुण्डा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More