चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 29वीं एस आर रूंगटा जिला क्रिकेट लीग के बी-डिवीजन के मैच रविवार 16 अक्तुबर से प्रारंभ होगा। इसकी जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अवैतनिक महासचिव असीम कुमार सिंह ने दी है। उन्होनें बताया कि गत सत्र की तरह इस बार भी एस आर रूंगटा जिला क्रिकेट लीग में कुल 22 निबंधित क्लब भाग लेंगे जिसमें 16 टीमों को बी-डिविजन में जबकि 6 टीमों को ए-डिवीजन में रखा गया है। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार गत वर्ष बी-डिविजन की चैंपियन टीम प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा को प्रोन्नत कर ए-डिवीजन में जबकि ए-डिवीजन में सबसे नीचले पायदान पर रहे चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब को बी-डिविजन में रखा गया है। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि बी-डिविजन के सभी सोलह टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। बी-डिविजन के सारे मैच ग्रुप लीग के आधार पर खेले जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप से सर्वोच्च स्थान पर रहने वाली चार टीमों को सेमीफाईनल में खेलने का अवसर मिलेगा।
रविवार से प्रारंभ हो रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन मुकाबले के अंतर्गत 16 अक्तुबर को उद्घाटन मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला राइवल क्रिकेट क्लव गुवा से, 17 अक्तुबर को लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से एवं 19 अक्तुबर को फेनेटिक क्लब चाईबासा का मुकाबला शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर से होगा। इसी तरह 20 अक्तुबर को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब से, 21 अक्तुबर को चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब का मुकाबला लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से तथा 22 अक्तुबर को राइवल क्रिकेट क्लव गुवा का मुकाबला गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा से होगा। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि 16 अक्तुबर से प्रारंभ हो रहे बी-डिविजन के कुल 24 ग्रुप लीग मैच 20 नबंवर तक खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच 23 नबंवर को जबकि दूसरा सेमीफाईनल मैच 25 नबंवर को तथा फाईनल मैच रविवार 27 नबंवर को खेला जाएगा। ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष खेले गए एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा की टीम विजेता रही थी इस कारण इस बार उसे ए-डिवीजन में खेलने का अवसर मिला है जबकि ए-डिवीजन में सबसे नीचले यानि छठी पायदान पर रहनेवाली चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब की टीम को अवनत करते हुए बी-डिविजन में भेजा गया है।
महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के बाबत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैदान के आउटफील्ड का सारा काम पूरा हो चुका है सिर्फ सेंटर के तीनों विकटों का कार्य अपने अंतिम चरण में है जिसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा। हलाँकि रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तैयारियों में व्यवधान अवश्य उत्पन्न हुआ है पर उम्मीद है कि प्रतियोगिता अपने निर्धारित कार्यक्रम एवं समय के अनुसार प्रारंभ होगी।
Comments are closed.