CHAIBASA NEWS :राशन डीलर विकास महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा राशन वितरण में बड़े पैमाने पर कटौती की
चाईबासा।राशन वितरण में अनियमितता के मामले को लेकर मँझारी प्रखण्ड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने मझगांव के गुड़गांव के लाभुकों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर विकास महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा राशन वितरण में बड़े पैमाने पर कटौती की जा रही है। विगत मई माह का प्री राशन भी नही बांटा गया और जून का भी राशन अबतक डीलर के द्वारा नही बांटा गया है।डीलर के द्वारा सही वजन से राशन की मांग करने पर डीलर के द्वारा गाली गलौज किया जाता है। डीलर के द्वारा मृत कार्डधारकों का राशन एवं अन्य गांवों में शादी हो चुके लोगों का भी राशन अपने पास रख लिया जाता है।मामले के समाधान के लिए जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल ने उप विकास आयुक्त से मुलाकात करने की बात कही। मौके पर मनोज पाट पिंगुवा, अभिषेक मुंडरी,राहुल बिरुवा,रमेश बेहरा,ओकीड़ी भुईयां,मंगल भुईयां,सत्यानंद भुईयां,जगदीश भुईयां,सहदेव भुईयां,दिलीप भुईयां,बबलू भुईयां,मधुसूदन भुईयां,मंदोदरी देवी, आदि उपस्थित थे
Comments are closed.