
चाईबासा।चाईबासा के चाईबासा।चाईबासा के सांरडा और पोड़ाहाट के जंगलों से लकड़ी माफिया द्वारा अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी की जा रही है. रविवार को इसपर सिकंजा कसते हुए वन विभाग की टीम ने और पोड़ाहाट के जंगलों से लकड़ी माफिया द्वारा अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी की जा रही है. रविवार को इसपर सिकंजा कसते हुए वन विभाग की टीम ने लकड़े लदे एक ट्रक को जब्त किया है. हालांकि, टीम को देख ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. जब्त लकड़ी की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है. विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सारंडा और पोड़ाहाट से लकड़ी का तस्करी किया जा रही है. सूचना पाकर विभाग ने एक टीम का गठन किया. संतरा और कोल्हान वन क्षेत्र पदाधिकारी की एक संयुक्त टीम बनाकर गोइलकेरा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर गस्ती की जा रही था. गोइलकेरा-सोनुआ मुख्य मार्ग के चमकपुर गांव के पास वन विभाग की नजर एक ट्रक पर पड़ी. संदिग्ध लगने पर विभाग ने ट्रक को रोकने का इशारा किया पर ट्रक चालक और खलासी ने वन विभाग को देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गए. बाद में वन विभाग ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक से लकड़ी का 50 बोटा से बरामद किया गया. बाद में वन विभाग ने ट्रक संख्या JH05 AG 9771 को जब्त कर गोइलकेरा ले गई. जब्त की गई लकड़ी की कीमत दो लाख से अधिक है. वन विभाग के संयुक्त टीम में कोल्हान वन क्षेत्र गोईलकेरा के प्रभारी प्रभारी वनपाल कानूराम, रोहित महतो, वनरक्षी अमित महतो ,धनंजय सिंकरी, राकेश दास और संतरा वनक्षेत्र सोनुआ के प्रभारी वनपाल संतोष कुमार ,मनजीत कुमार वर्णवाल ,नारायण बघेल, वनरक्षी बादल सोरेन,बिसेन,गूरा, विजय,सानो,अजय कुमार, मनोरंजन, कृष्णा ,शिव शक्ति अर्जुन कुमार आदि मौजूद थे.
टीम ने लकड़ी सहित ट्रक को किया है जब्त: कोल्हान डीएफओ
मामले की जानकारी देते हुए कोल्हान डीएफओ अभिषेक भूषण ने कहा कि दो वन क्षेत्र के कर्मचारियों की एक टीम बनाकर जांच अभियान चलाया जा रहा था जिसमें लकड़ी को ट्रक समेत जब्त किया गया है. हालांकि, वन विभाग को देखकर चालक पहले ही फरार हो गया. मामले की पूरी जांच पड़ताल कर ट्रक के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लकड़ी तस्कर अभी ट्रांजिट के माध्यम से लकड़ी ले जा रहा है. इसका गलत फायदा उठाकर लकड़ी को दूसरी जगह ले जाया जा रहा था. इसलिए ट्रक मालिक के गिरफ्तारी के बाद ही मामला साफ हो पाएगा की लकड़ी को कहां से लाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि बीते माह भी एक 12 चक्का ट्रक लकड़ी सहित जब्त किया गया था उसकी भी जांच चल रही है.