चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम के जिला परिषद में मंगलवार को विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष सह मझगांव विधायक निरल पूर्ति के नेतृत्व में समिति ने कई योजनाओं की भी जांच की। इस दौरान समिति के सभापति निरल पूर्ति ने सर्वप्रथम जिला खेल पदाधिकारी की फाइल की जांच की।जांच के दौरान देखा कि रिपोर्ट 2021 की है। सभापति ने फटकार लगाते हुए सही रिपोर्ट लाने का आदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया। प्राक्कलन समिति की बैठक में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई व बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती के अलावा उपायुक्त अनन्य मित्तल, डीडीसी संदीप बख्शी के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
विभागवार संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की
इसके अलावा अन्य कई विभागों के पदाधिकारी भी बिना हस्ताक्षर के ही कागजात उपलब्ध करा रहे थे।सबकी जांच कर हस्ताक्षर कराने के लिये भेजा गया। सभापति ने कहा कि बिना हस्ताक्षर के एक भी कागजात मेरे सामने नहीं आने चाहिए अन्यथा संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होना निश्चित है। इस दौरान उन्होंने विभागवार संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित समयावधि में योजनाओं को पूर्ण करने तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

