चाईबासा। : ग्राम पंचायत पदमपुर में आजादी का अमृत महोत्सव (आइकॉनिक वीक) मनाया गया।इस अवसर पर छात्रों के द्वारा साइकिल रैली निकाल कर घर के आसपास साफ -सफाई कर स्वास्थ्य रहने का संदेश दिया गया।साथ ही पंचायत भवन में विधवा/वृद्धा पेंशन योजना के विषय पर चर्चा किया गया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ से जुड़ने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर मुखिया समीना गागराई, उप मुखिया हीरामणि बोदरा,पंचायत सचिव कायम,रोजगार सेवक अब्दुल, वार्ड सदस्य अंजली बोदरा,गोरा गगराई,ग्रामीण मुंडा करमू महतो, सेलाय बोदरा, बुधदेव महतो,लक्ष्मी उगुरसुंडी,अमित बोदरा,राजकुमार महतो,अमित लोहार आदि मौजूद थे।
Comments are closed.