चाईबासा। संसदीय क्षेत्र भ्रमण पर चाईबासा सांसद गीता कोड़ा आनंदपुर पहुंची. इस अवसर पर रोबकेरा में ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुई. रोबकेरा पंचायत भवन में कार्यक्रम के दौरान रोबकेरा व हारता पंचायत के ग्रामीणों ने पेयजल, सिंचाई, सड़क, बिजली आदि समस्या से अवगत कराया और इसके समाधान के लिए आवेदन दिया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती कोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद सांसद निधि बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों द्वारा दिये गए आवेदन व मौखिक समस्या को जिला प्रशासन के सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. मेरे संज्ञान में आने के बाद बिजली व ट्रांसफार्मर खराबी की समस्या को सुलझाया जा रहा है.
उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे सर्वजन पेंशन योजना, सिंचाई के लिए कुंआ, डीप बोरिंग, लिफ्ट इरिगेशन का लाभ लेने व इसमें किसी प्रकार की समस्या होने पर पंचायत जनप्रतिनिधि के माध्यम से इसे पूरा करने की बात कही. मौके पर जयप्रकाश महतो, विजय भेंगरा, सन्नी लुगुन, बुधेश्वर धनवार, छोटू सिंह, राजू सिंह, खुशबू देवी समेत कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
जेबीएवी की समस्याओं से हुई अवगत
दौरे के क्रम में सांसद गीता कोड़ा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय आनंदपुर पहुंची. विद्यालय के कर्मी और छात्राओं ने श्रीमती कोड़ा का स्वागत किया. विद्यालय कार्यालय में वार्डन रीता प्रधान से छात्राओं के पठन-पाठन और अन्य समस्याओं से अवगत हुई. श्रीमती प्रधान ने पानी के लिए एक अतिरिक्त डीप बोरिंग, जलमीनार, पीसीसी सड़क व बाउंड्री वाल निर्माण के लिए आवेदन दिया. वार्डन ने बताया कि विद्यालय में बेंच, डेस्क, बेड आदि के लिए विभाग को अवगत कराया गया है.
गर्भवती महिलाओं को नहीं ले जा पाते हैं अस्पताल
रोबकेरा पंचायत भवन में अलवीस वरला ने सांसद गीता कोड़ा से तिकीमिलान गांव की समस्या से अवगत कराया. अलवीस ने बताया कि तिकीमिलान गांव में करीब 20 परिवार हैं. गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र नहीं ले जा पाते हैं. प्रसव घर में कराना पड़ता है. उन्होंने बताया कि रोबकेरा पंचायत का तिकीमिलान गांव कोलेडा से 4 किमी, ओमड़ा से तीन किमी और गुल्लू से 2.5 किमी पर है. रोबकेरा के सुरेंद्र सिंह ने पहाड़ टोला में बिजली नहीं होने, हारता के जुनुल कंडुलना ने हारता के सोहनदा टोला तक सड़क नहीं होने की समस्या से अवगत कराया.
Comments are closed.