चाईबासा। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहां है की तनावपूर्ण कार्यों के बावजूद मीडिया का काम बेहतर हुआ है।व्याज चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। श्री ठाकुर ने कहा कि चाईबासा में मीडिया कर्मियों द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता एक अच्छा संदेश देती है।चाईबासा में आयोजित मीडिया कप क्रिकेट में आज प्रिंट मीडिया की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम को 62 रनों से हरा दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंट मीडिया की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बना लिए जिसमें एक छक्के और चार चौकों की मदद से शिशिर ने सर्वाधिक 55 रन जोड़े। इसके अलावा सुकेश ने चार चौकों की मदद से 20 रनों का योगदान दिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर से सुजीत ने तीन और थाॅमस सुंडी ने 1 विकेट हासिल किया। जवाबी पारी खेलने उतरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम 104 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें मानस घोष के तीन चौकों की मदद से 28 रन और दिलीप बनर्जी के तीन चौकों की मदद से बनाए गए 24 रन शामिल थे। प्रिंट मीडिया के गेंदबाजों में राजीव सिंह और उदय ने महत्वपूर्ण तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा शिशिर व अमित ने भी एक -एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। राजीव कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि 29 गेंदों में 55 रन और 2 ओवर में 1 विकेट हासिल करने वाले शिशिर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। खिलाड़ियों को मंत्री मिथलेश ठाकुर के अलावा उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज और जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव राजीव नयनम्, सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गौरी शंकर झा, सिंहभूम जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, जेयूजे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद प्रियदर्शी, संतोष वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, जिला 20 सूत्री समिति के सदस्य व कांग्रेस नेता त्रिशानु राय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे समेत कई गणमान्य लोग और मीडिया कर्मी उपस्थित थे।इससे पूर्व मैच का उद्घाटन चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने किया। उद्घाटन के दौरान विधायक दीपक बिरुवा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के मैचों के आयोजन से मीडिया कर्मियों का उत्साह बढ़ता है। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित उपविकास आयुक्त संदीप बक्शी ने नववर्ष पर मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं दी। सिंहभूम जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर झा ने मैच के प्रायोजक रुंगटा ग्रुप समेत सभी शुभचिंतकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.