चाईबासा।
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच रविवार को बड़ी मुठभेड़ हुई। चाईबासा के सारंडा जंगल में हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 10 लाख रुपए के इनामी माओवादी को मार गिराया। मृतक माओवादी की पहचान अमित हासदा उर्फ आप्तन के रूप में हुई है।
कोल्हान के डीआईजी नुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि आज सुबह-सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बुर्जुवा पहाड़ी पर मुठभेड़ हुई. मारे गये नक्सली की पहचान अमित हंसदा उर्फ अप्टन के रूप में हुई है, जो भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू जोनल कमांडर था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था. अमित हांसदा के खिलाफ 95 से अधिक मामले दर्ज थे. साथ ही वह करीब एक दर्जन पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों के हत्या में शामिल था
चाईबासा जिला के गोईलकेरा थाना अंतर्गत रेला पराल के पंचलताबुरु जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़
भा०क०पा० (माओवादी) संगठन का ₹10 लाख इनामी जोनल कमेटी सदस्य हार्डकोर नक्सली मुठभेड़ में ढेर
अत्याधुनिक हथियार SLR, कारतूस एवं (1/2) pic.twitter.com/8e4l69E0NJ
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) September 7, 2025
READ MORE :Chaibasa News :सिर्फ तीन दिन में पुलिस की बड़ी सफलता, लूटकांड में शामिल हथियार और नगद बरामद
हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी ली गई, जहां से एक एसएलआर राइफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य हथियार बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी इस बात का संकेत है कि माओवादी बड़ी घटना की योजना बना रहे थे।
व्यापक सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में व्यापक सर्च अभियान शुरू कर दिया है ताकि जंगल में छिपे अन्य माओवादी ठिकानों का पता लगाया जा सके। सुरक्षा बल इस अभियान को तब तक जारी रखेंगे जब तक क्षेत्र पूरी तरह नक्सल मुक्त घोषित नहीं हो जाता।
READ MORE :Chaibasa News : बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपये उड़ाए
इनामी नक्सली की भूमिका
पुलिस के अनुसार, मारा गया माओवादी अमित हासदा संगठन के लिए कई हमलों और आपराधिक घटनाओं में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। सरकार ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
READ MORE :SOUTH EASTERN RAILWAY :टाटा–पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का जहानाबाद में मिल सकता है ठहराव
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि झारखंड पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों का संयुक्त अभियान लगातार चल रहा है। उन्होंने साफ किया कि नक्सलियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना से सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा हुआ है और क्षेत्र के लोगों में भी विश्वास बढ़ा है कि पुलिस और प्रशासन इलाके को नक्सल मुक्त बनाने के लिए लगातार सक्रिय है।
आज दि-07.09.25 को चाईबासा पुलिस,@209_CoBRA द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान चाईबासा जिला के गोईलकेला थानान्तर्गत रेला पराल के पंचलताबुरू जंगली/पहाड़ी..1/4 @jhar_governor @JharkhandCMO @HMOIndia @JharkhandPolice @Michaelraj_ips @crpfindia @JharkhandCrpf @DC_chaibasa pic.twitter.com/hBnyjeN8gc
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) September 7, 2025

