चाईबासा।
पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में 1 सितंबर 2025 को एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई। सुबह करीब 10:20 बजे सदर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने आईबीपी पेट्रोल पंप के कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर ₹5 लाख की लूट कर ली। अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को देशी कट्टे का भय दिखाकर यह वारदात अंजाम दी।
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सदर थाना में कांड संख्या-67/25 दर्ज कर पुलिस ने त्वरित अनुसंधान शुरू किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल में सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।
पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान, CCTV फुटेज की जांच और मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया। मात्र तीन दिनों की मेहनत के बाद पुलिस ने लूटकांड में शामिल मुख्य पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
READ MORE :Chaibasa News : बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपये उड़ाए
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
लखन जामुदा (30 वर्ष), निवासी – पोटका, थाना चक्रधरपुर
साजिश केराई (25 वर्ष), निवासी – डुमरडीहा, थाना कराईकेला
शिवा सामद उर्फ पोतोह (21 वर्ष), पिता – दीपक सामद
रितिक मुण्डा (24 वर्ष), निवासी – पोटका, थाना चक्रधरपुर
बिरसा मुण्डा (24 वर्ष), निवासी – डोवासाई, थाना टोकलो
सभी अभियुक्त पश्चिम सिंहभूम जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
READ MORE :National News :राष्ट्रपति ने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए
बरामद सामान
पुलिस ने अपराधियों के पास से ₹86,500 नगद, दो मोटरसाइकिल (Bajaj Avenger और Hero Glamour), घटना में प्रयुक्त हथियार, दो मोबाइल फोन और दो हेलमेट बरामद किए। पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने लूटी गई रकम को आपस में बांट लिया था। शेष राशि की बरामदगी और अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।
पश्चिम सिंहभूम पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि जिले में अपराध और लूट की घटनाओं को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने भी तीन दिन के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि इससे आम जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।

