Chaibasa news :रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी वापस ली जाए : महिला कांग्रेस

182

चाईबासा : रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरुद्ध झारखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार गुरुवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बोदरा बारी के नेतृत्व में गुरुवार को शहीद पार्क चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर के साथ हाथों में तख्ती, झण्डा लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार से मांग किया कि रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेकर आम गृहणियों को राहत प्रदान की जाए।
सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमत में की गई ताजा बढ़ोतरी भाजपा नीत केन्द्र सरकार का अनैतिक और असंवेदनशील फैसला है।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बोदरा बारी ने कहा कि यह लोकतंत्र को सीधी चुनौती देना है । उन्होंने कहा कि आज कई स्थानों पर महिलाएं मिट्टी के चूल्हे खरीद रही हैं क्योंकि वे रसोई गैस सिलेंडर के खर्च का वहन नहीं कर सकतीं ।
केन्द्र सरकार को रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए क्योंकि आम जनता महंगाई के बोझ को सहन नहीं कर पा रही है। मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी , वार्ड सदस्य हीरामनी पुरती , जोंगा सुंडी , शकीला बानो , सावित्री बोदरा , गीता हेम्ब्रम , नामसी तियु , सपना महतो , चाँदमनी बिरुवा ,शिलावती बिरुवा , रश्मी बिरुली , सांसद प्रतिनिधि राज कुमार रजक , त्रिशानु राय , डॉ. नंदलाल गोप , जितेन्द्र नाथ ओझा , लखन बिरुवा , प्रदीप कुमार विश्वकर्मा , अभिजीत चटर्जी , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार , क्रीड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितु बारी , जंग बहादुर , संतोष सिन्हा , रवि कच्छप , राजु कारवा , नारायण निषाद , सुशील कुमार दास सहित काफी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More