Chaibasa News :जिला से लेकर प्रदेश तक संगठन की मजबूती ही प्राथमिकता-जीतेंद्र ज्योतिषी
जल्द करेंगे ऐतिहासिक पहल-प्रीतम भाटिया
चाईबासा।
प.सिहंभूमःआज चाईबासा के कैफ़ेटेरिया में आॅल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन की प.सिहंभूम जिला ईकाई द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुँचे ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी को AISMJWA के प.सिहंभूम जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.
एसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि संगठन को धारदार बनाने के लिए जल्द ही ऐतिहासिक पहल की जाएगी.वे बोले संगठन राज्य में ऐसी पहल करने जा रहा है जो आज तक किसी संगठन ने नहीं की थी.श्री भाटिया ने कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों के हित के लिए लगातार चिंतन और मंथन कर रहा है इसी क्रम में पत्रकारहित में एक बड़ी घोषणा इसी माह के अंत में की जाएगी.
नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि जिला से लेकर प्रदेश तक संगठन को मजबूती प्रदान करना मेरी प्राथमिकता होगी.वे बोले जल्दी राज्य के सभी जिलों का दौरा कर संगठन को पुनर्गठित करने का प्रयास किया जाएगा.
सम्मान समारोह के दौरान मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कानूनी सलाहकार राजाराम गुप्ता ने और स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने दिया.मौके पर प्रधान महासचिव अजय महतो,सचिव रविकांत गोप,रोहित मिश्रा,रोहन निषाद,सुशील दे,मानष घोष,हरिशंकर गोप,गणेश बारी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.
सम्मान समारोह के क्रम में आंसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरी सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भी प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष का सम्मान किया.
Comments are closed.