CHAIBASA NEWS :सांसद व पूर्व सीएम के स्कूल पहुंचने से पहले ही प्रभारी प्रधानाध्यापक बच्चों को लेकर खेलने चले गए
कोड़ा दंपती से बच्चों ने की प्रभारी एचएम की शिकायत, सांसद ने लगाई फटकार
चाईबासा। सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा 14 जुलाई की शाम अचानक छोटानागरा स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को हाल व स्थिति जानने पहुंचे।विद्यालय का संचालन झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा सारंडा के अत्यंत गरीब व पिछड़े आदिवासी बच्चों के लिये किया जाता है। स्कूल पहुंचने पर दोनों ने पाया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक (एचएम) अज्जु कुमार उक्त आवासीय विद्यालय के सभी बच्चों व शिक्षकों को लेकर गायब हैं।
होटल में बैठकर प्रभारी प्रधानाध्यापक व बच्चों का करते रहे इंतजार
विद्यालय का यह नजारा देख सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, मुंडा आदि सभी हतप्रभ हो गये। इससे पहले यहां के बच्चों को कभी शिक्षक अच्छे मौसम में भी खेलने हेतु आसपास के ग्रामीण मैदान में नहीं ले जाते थे। फिर ऐसी कौन सी वजह थी जो बारिश में बच्चों को खेलने धर्मरगुटु मैदान में ले जाया गया। प्रधानाध्यापक की इस हरकत के बाद सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री स्कूल के बाहर ही एक होटल में बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चों को यहां नहीं लाया जाता और बच्चों से वे बात नहीं कर लेती तब तक नहीं जायेंगी।
बच्चों की सुनीं समस्याएं
प्रभारी प्रधानाध्यापक काफी देर बाद बच्चों को होटल लेकर आये. यहां कोड़ा दम्पत्ति ने बच्चों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं। अज्जु कुमार सारे बच्चों को सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री के स्कूल आने की भनक लगने की वजह से लेकर गायब हो गये थे, ताकि बच्चे सच्चाई न बता दें। कोड़ा दम्पत्ति ने बच्चों से समस्याएं सुनीं. इसके बाद उन्होंने अज्जु कुमार को जमकर फटकार लगाई। कोड़ा दम्पत्ति ने कहा कि आज के बाद अगर बच्चों की शिक्षा व भोजन में गड़बड़ी पाई गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहियेगा।
बच्चों को खाने के लिए मछली, अंडा, दूध नहीं मिलता
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही लगातार न्यूज से बातचीत में बच्चों ने अपने प्रभारी प्राचार्य अज्जु कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। बच्चों ने कहा था कि वे मेनू के अनुसार खाना नहीं देकर सिर्फ सूजी और चावल, दाल, सब्जी खिलाते हैं। खाना मांगने पर मारपीट करते हैं। बच्चों ने उनपर सीधा आरोप लगाया था कि वे हमारा पोषाहार खा जा रहे हैं. उन्हें मांस, मछली, अंडा, हॉर्लिक्स, दूध, फल आदि कुछ नहीं दिया जाता है। बच्चों से नाली साफ करवाने का आरोप लगाया था. इस खबर को लगातार न्यूज में जारी होने के बाद मनोहरपुर के बीडीओ, प्रमुख, छोटानागरा के उप मुखिया आदि भी विद्यालय का निरीक्षण कर गलती पाकर फटकार लगाई थी।
Comments are closed.