चाईबासा।चाईबासा के आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा-1 से
कक्षा-8 में नया नामांकन प्रारंभ हो गया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि 2 से 15 जुलाई तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के
सभी विद्यालयों में विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना है।
अतः इस अवधि में विद्यालय में पोषक क्षेत्र के अलावे आस-पास के क्षेत्रों के बच्चों का भी नामांकन प्राथमिकता के तौर पर
किया जाएगा।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ग एक से वर्ग छः तक की कक्षाओं में नामांकन सभी के लिए खुले हैं
जबकि कक्षा सात एवं आठ में सीमित जगह होने के कारण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सिर्फ 15-15 बच्चों का ही
नामांकन हो सकेगा।
उन्होनें माता-पिता एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने बच्चों का दाखिला विद्यालय में करवा लें।
Comments are closed.