Chaibasa News :को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर के प्राचार्य डॉ अमर सिंह को आदिवासी छात्र एकता ने पद मुक्त करने की मांग की
कहा 22 तक नहीं हटाए गये तो जिले के सभी कॉलेजों नें जड़ेगें ताले
चाईबासा।
गुरूवार को आदिवासी छात्र एकता एवं कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के तत्वधान में एक
दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था ।
इस धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह को पद मुक्त
करने एवं अन्य किसी विद्वान प्रोफेसर को प्राचार्य नियुक्त करने हेतु था ।
क्योंकि विगत दिनों कोऑपरेटिव कॉलेज में एक एलबम की शूटिंग चल रही थी जिसमें प्राचार्य डॉ अमर सिंह ससुर का रोल निभा रहे थे जिसकी छाया प्रति भी वायरल हुई थी आज छात्रावास बनाने हेतु एचआरडी द्वारा प्रपोजल मांगे जाने पर जमीन नहीं की मंशा रख रहे हैं ऐसे में यहां के विद्यार्थी के हित में उनका सकारात्मक रवैया नहीं दिख रहा है जिसके विरोध में आज धरना प्रदर्शन के माध्यम से उनको प्रमुख कर किसी अन्य प्रोफेसर को नियुक्त करने का मांग किया गया । इस धरना प्रदर्शन में प्रदर्शन कर रहे हैं विद्यार्थियों के बीच में कोल्हान विश्वविद्यालय के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति कामिनी कुमार , कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर संकायाअध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. एस सी दास वित्त पदाधिकारी डॉ पी.के पानी , कुलानुशासक एम.ए खान ने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए आगामी 22 दिसंबर तक उपरोक्त संबंधित विषय को लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिए हैं।
मौके पर उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़, पी.जी विभाग छात्र संघ अध्यक्ष सनातन पिंगुआ, संयुक्त सचिव राजेश पूर्ति टाटा कॉलेज छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हांसदा , सचिव पिपून बारिक , एलिवेशन कॉलेज छात्र नेता अनिल सोरेन ,हेमेंद्र हांसदा ,राज बंकिरा , जेसाई मडी , इंद्र हेम्बम , वीरू गागराई, विवेक पूर्ति , संजीत विरूवा, नकूल पिंगुआ , नवकुमार प्रधान , राजेन्द्र राउत ,पूनीत पाल आदि विद्यार्थी मौजूद थे ।
Comments are closed.