चाईबासा । आकाशवाणी चाईबासा में लगभग 4 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे केंद्र प्रमुख प्रभु शरण का तबादला रांची हो गया है। उनके स्थान पर श्री जेवियर कंडुलना ने पदभार ग्रहण किया ।आज केंद्र में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें स्वागत भाषण आकस्मिक उद्घोषक एसबी सिंह ने दिया। श्री प्रभु शरण ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किये।श्री जेवियर कंडुलना
जो इस केंद्र में 90 के दशक में कार्यरत थे, ने केंद्र में योगदान देते हुए हर्ष व्यक्त किया। इस केंद्र को और गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम प्रसारित करनेवाला बनाने का संकल्प व्यक्त किया। दोनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। चितरंजन कुमार तथा जनार्दन चक्रवर्ती ने श्री प्रभु शरण को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।धन्यवाद ज्ञापन अवनीश सिन्हा ने और मंच संचालन छवि तथा आशा पिंगुआ ने किया। इस अवसर पर एक गीत भी प्रस्तुत किया गया। मौके पर राधा रानी दे,कोमल नायक, संगीता शर्मा ,बरंजु हेंब्रम,सुनीता, चंपा बक्शी, कमलेंदु, जयराम, बड़हा हांसदा, पूर्णचंद्र,अंजू रानी,महेंद्र,सुरेशचंद्र,लक्ष्मी, बसंती , लालमणि, ठाकुरचंद्र मुरमू ,मुनमुन दत्ता, तजिंदर कौर, राजेंद्र गोप, कनकलाता, रेखा कुमारी, अनुज कर्मकार ,सुधीर कुमार, मंजू बोदरा तथा निशा रानी सिंहदेव उपस्थित थे।

