Chaibasa News :सदर अस्पताल चाईबासा में प्रत्येक बेड के पास एक स्टूल या चेयर उपलब्ध करवाया जाए : त्रिशानु राय
चाईबासा : प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने गुरुवार को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प०सिंहभूम डॉ.बुका उराँव को पत्र लिखकर सदर अस्पताल चाईबासा में भी ईलाजरत मरीजों के परिजन – अटेन्डेंट की सुविधा हेतु विभन्न वार्डों में प्रत्येक बेड के पास एक स्टूल या चेयर उपलब्ध करवाने का मांग किया है । पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि सदर अस्पताल चाईबासा हमारे प० सिंहभूम जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है जहाँ जिले भर के जरुरतमंद मरीज चिकित्सा लाभ लेने आते है और यह उनकी नि:शुल्क चिकित्सा का सबसे बड़ा सहारा है। सदर अस्पताल चाईबासा में उपलब्ध मरीजों के लिए पर्याप्त बेड तो है पर उनके परिजन – अटेन्डेट के लिए कोई सुविधा प्रदत्त नहीं है। चिकित्सरत एवं वृद्ध लोग अपने साथ परिजन – अटेंडेन्ट रखते हैं पर उनके बैठने के लिए कोई या चेयर वगैरह कुछ भी नहीं है , फलस्वरुप वे जमीन पर बैठ कर दिन-रात बिताते हैं जो संक्रमण का कारण भी बन सकता है। विभिन्न स्थानों में देखा गया है कि सरकारी अस्पतालों में परिजन- अटेन्डेंट के विश्राम हेतु चेयर की व्यवस्था है पर हमारे जिले के सदर अस्पताल में इसका अभाव है और विशेषकर महिलाओं को बहुत असुविधा हो रही है । श्री राय ने आगे कहा उपरोक्त तथ्य पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सदर अस्पताल चाईबासा में भी ईलाजरत मरीजों के परिजन – अटेन्डेंट की सुविधा हेतु प्रत्येक बेड के पास एक स्टूल या चेयर उपलब्ध करवाया जाए ताकि लोग विश्राम भी कर सकें और संक्रमण से भी मुक्त रहें ।
Comments are closed.