चाईबासा। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा गुरुवार को एसडीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। आंदोलनकारियों का नैतिक समर्थन करते हुए विधायक दीपक बिरुवा भी धरना में शामिल होकर आंदोलनकारी बंधुओं का साथ दिए।
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि आने वाला शीतकालीन सत्र और बजट सत्र में मजबूती के साथ झारखंड आंदोलनकारियों की मांगों को रखेंगे। इसके अलावा श्री बिरुवा ने कहा वे खुद व्यक्तिगत रूप से माननीय मुख्यमंत्री से मिलेंगे और आंदोलनकारी चिन्हित करने की जो नियमावली है उसे संशोधन करते हुए सरल बनाने का आग्रह करेंगे। ताकि जो भी आंदोलनकारी है उन्हें सम्मान व अधिकार मिल सके तथा जिनका निधन हो गया है उनके आश्रितों को हक मिल सके। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा और धन्यवाद ज्ञापन आसमान सुंडी ने किया।
धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, मोर्चा अध्यक्ष राजू महतो, दामू बानरा, मो बारिक आदि ने संबोधित करते हुए आंदोलनकारियों को सम्मान देने, चिन्हितकरण के हर जिले से आंदोलनकारी का चयन हो, चयन प्रक्रिया सरल करने व आंदोलनकारी कल्याण बोर्ड का गठन करने और जो आंदोलनकारी का निधन हो गया उसके आश्रित को सम्मान व अधिकार देने की बात कही।
धरना में बाबू अहमद, शत्रुघ्न बोयपाई, सनातन बोयपाई, रमेश मेराल, शुभनाथ मेराल, खुदा चांपिया, बाटे सुरीन, चुम्बरु लागुरी आदि मौजूद
Comments are closed.