Chaibasa :पेयजल विभाग साथ विधायक दीपक बिरुवा ने की बैठक
शहरवासियों की समस्याओं पर पेयजल विभाग से 15 दिनों में विधायक ने मांगी रिपोर्ट
चाईबासा। पिल्लई हाॅल में 22 नवंबर को विधायक दीपक बिरुवा द्वारा आयोजित शहरवासियों के साथ परिचर्चा में शहर की विभिन्न समस्याओं को आमजनों ने उठाया था।
इस बाबत मंगलवार को सरनाडीह में विधायक दीपक बिरुवा ने पेयजल विभाग के अधिकारियों साथ बैठक की। जिसमें विधायक श्री बिरुवा ने अधिकारियों को परिचर्चा के दौरान आमजनों द्वारा उठाए गए समस्याओं पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए तत्काल ही त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
विधायक दीपक बिरुवा ने परिचर्चा कार्यक्रम में आमजनों द्वारा उठाए समस्याओं से संबंधित रिपोर्ट संलग्न करते हुए 15 दिनों के अंदर की गई कार्रवाई की अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में कार्यपालक अभियंता जे.होरो, कनीय अभियंता राम उरांव, सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
पेयजलापूर्ति संबंधित आए निम्न मामले पर मांगी गई रिपोर्ट
संतोष सुल्तानिया- पाइप लाइन बिछाने के लिए शहर की सड़कों को तोड़ा गया, तो सड़कें ठीक भी किया जाना चाहिए।
डा.शशिलता-नल कनेक्शन के लिए निकाले गए पाइप से न्यू कालोनी, नीमडीह में पानी बेकार बह रहा है।
बिल्लू राय-विभागीय पदाधिकारी फोन नहीं उठाते, पार्षदों की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है।
राजाराम गुप्ता-वार्ड 19 सदर बाजार में छुटे हुए मार्ग पर पेयजल पाइप नहीं बिछाया गया है। राजाबाड़ी और कपड़ा पट्टी में पाइप लाइन नहीं बिछा है।
देवीशंकर दत्ता-लोग टैक्स दे रहे हैं पर लोगों को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
पुरुषोत्तम शर्मा- टुंगरी में कभी जल जमाव नहीं होता था। पाइप बिछाने के किए गए बेतरतीब खुदाई वह जैसे तैसे छोड़ने से जल जमाव और दुर्घटना हो रही है।
राजकुमार रजक-महुलसाई में सिद्धेश्वर मंदिर पास कई महीनों से पाइप लीकेज है, सड़क गड्ढा होता जा रहा है।
पार्षद नीतेश दोदराजका- विभागीय उदासीनता से अब तक शहरी जलापूर्ति योजना पूर्ण नहीं हुई। बड़ा नीमडीह के लोग फिल्टर हाउस से पानी लाने को मजबूर हैं।
पार्षद मुमताज अहमद- बड़ी बाजार मस्जिद मुहल्ला में पाइप बिछाने का काम पूरा नहीं किया गया है।
शैलेश कुमार- रानी कालोनी में पाइप लाइन कनेक्शन नहीं दिया गया है।
जितेंद्र मधेशिया- टुंगरी, न्यू कालोनी में पाइप डाल कर गड्ढों को जैसे तैसे मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। कोई सड़क गली नहीं बची, जिसे तोड़ा न गया और बेतरतीब ढंग से छोड़ दिया गया।
विप्लव कुमार- जलापूर्ति योजना का शिलान्यास दो बार, उदघाटन दो बार, फिर भी अब तक योजना पूर्ण नहीं हुई। नल कनेक्शन देने में भेदभाव किया गया।
मनोज आजाद- शहरी जलापूर्ति योजना में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती गई। छह इंच गड्ढा कर पाइप बिछाया गया।
पार्षद कौशल्या देवी- वार्ड 14 में पाइप लाइन का 20 प्रतिशत काम बाकी है। पाइपों को जोड़ा नहीं गया है।
किरण देवी- छोटा नीमडीह में पहले से लगा पाइप काट देने से नीचे बस्ती में पानी के लिए हाहाकार मचा है।
किशोर कुमार महतो- वार्ड 16 में जोहार कार्यालय पास पाइप बिछाने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया।
पार्षद लक्ष्मी कच्छप- वार्ड 7 में पानी की समस्या है। कनेक्शन हुआ पर जलापूर्ति नहीं हो रहा है।
पार्षद रबिया खातून- वार्ड 8 में पाइप बिछाने के बाद रास्ता बेढ़ंग छोड़ दिया, रोजाना दुर्घटना हो रही है।
पार्षद जेबा फरहत-वार्ड 9 में पाइप बिछाया गया पर एक दूसरे से जोड़ने का काम नहीं किया गया।
सज्जाद हुसैन- जीइएल चर्च और मस्जिद मुहल्ला में पाइप लीकेज से रास्ता गड्ढा बन गया है।
सुशीला गोप- वार्ड 18 में मिशन कंपाउंड में पाइपलाइन बिछाने का एक भी काम नहीं किया गया है।
Comments are closed.