चाईबासा
दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक पी के साहू ने बुधवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय का दौरा किया।इस्पात एक्सप्रेस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुँचने के उपरांत श्री साहू ने चक्रधरपुर स्टेशन का पूर्ण निरिक्षण किया। अपने निरिक्षण के दौरान बुकिंग ऑफिस, पार्सल ऑफिस, टिकट कलेक्टर ऑफिस, रेलवे कैंटीन, स्टाल्स आदि में जा कर गहन रूप से जाँच पड़ताल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
स्टेशन निरिक्षण के उपरांत श्री साहू ने मंडल में अवस्थित वाणिज्य विभाग के कार्यालय का निरिक्षण किया एवं वाणिज्य ऑफिस के रेल कर्मचारियों से कार्य संबंधी जानकारी ली और कार्य को बेहतर बनाने हेतु सुझाव दिए।
इसके बाद उन्होंने मंडल के सभी वाणिज्य अफसर, वाणिज्य ऑफिस के कर्मचारियों, मंडल के वाणिज्य निरीक्षक, मंडल के महत्पूर्ण स्टेशनों के टी टी इंचार्ज के साथ इंजीनियरिंग सभागार में बैठक भी किये और कार्य के दौरान आने वाली दिक्कत को जाना और उसे निबटाने हेतु आवयशक कदम लेने हेतु वाणिज्य अफसरों से वार्ता किये।
Comments are closed.