पत्थलगड़ी का विरोध करने पर हत्या की बात आ रही है सामने पुलिस घटनास्थल के लिए की कूच
चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदरी प्रखंड में उप मुखिया जेम्स वूड सहित 7 लोगों की हत्या कर दी गई है हालांकि देर रात्रि समाचार लिखे जाने तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ,मगर सूचना के अनुसार पत्थलगड़ी मामले को लेकर पत्थर गढ़ी के विरोध करने वाले उप मुखिया सहित सात लोगों की हत्या कर दिए जाने की सूचनाएं आ रही हैं। सूचना के अनुसार पुलिस घटनास्थल की ओर कूच कर गई है क्योंकि यह भीषण उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है। इसीलिए पुलिस पूरी तैयारी और पुख्ता इंतजाम के साथ घटनास्थल की ओर गई है और पुलिस अनुसंधान में जुटी है। पुलिस टीम देर रात्रि तक नहीं आ पाई है और पुलिस द्वारा शव को भी बरामद नहीं किया जा सका है। बताया जाता है कि घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम जिले और खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के भीशण उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है और सुदूर जंगल है। यह घटना पत्थलगड़ी समर्थकों या नक्सलियों द्वारा की गई है । यह मृतकों के शव बरामद होने और पुलिस केेेे घटनास्थल से लौटने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा और एसडीपीओ मनोहरपुर से संपर्क नहींं हो पाया है इसलिए घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है मगर उप मुखिया सहित सात लोगोंं की बात सामने आ रही है।
Comments are closed.