चाईबासा -कैरा लागुरी सहित पत्नी और तीन बच्चे की गुमशुदगी और हत्या होने की आशंका मामले पर चाईबासा पुलिस कर रही गहनता पूर्वक जांच

91
AD POST

चाईबासा। टोन्टों प्रखंड के ग्राम बाइहातु ( इचाटोली ) निवासी कैरा लागुरी उसकी पत्नी व तीन बच्चे को 14-15 जुलाई 2020 से लापता से संबंधित वादी के लिखित आवेदन के आधार पर टोन्टो थाना कांड सं0-24 / 20 , दिनांक 27.09.20 , धारा -364 / 34 भा 0 द 0 वि 0 के तहत कांड दर्ज की गई है । उल्लेखनीय है कि कांड दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक महोदय , चाईबासा , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , जगनाथपुर , पुलिस निरीक्षक झींकपानी अंचल , थाना प्रभारी टोन्टों उपरोक्त लापता व्यक्ति कैरा लागुरी , पिता – स्व ० दयासिंह लागुरी , उनकी पत्नी एवं बच्चे के बारे में पता करने के लिए ग्राम बाईहातु ( इचाटोली ) पहुँच कर उपरोक्त परिवारों के बारे में वहाँ के ग्रामीणों से पुछ – ताछ किये और गवाहों का बयान लिया गया है । उपरोक्त कांड के संदर्भ में चाईबासा पुलिस के द्वारा इस कांड का उद्भेदन करने के लिए अनुसंधान के प्रत्येक पहलु पर छानबीन की जा रही है । , साथ ही साथ इस कांड का उद्भेदन हेतु तकनिकी रूप से भी सहायता ली जा रही > लापता कैरा लागुरी एवं उसकी पत्नी टुरी लागुरी का फोटो प्राप्त कर लापता सभी का सी 0 आई 0 जी 0 प्रकाशन हेतु भेजी गई है । > उनके सगे संबंधियों से उडीसा जा कर कैरा लागुरी , उनके पत्नी एवं बच्चों के संबंध में गहराई से विभिन्न पहलुओं पर पुछ – ताछ किया गया है । साथ ही उडीसा जाकर थाना प्रभारी कोईडा . ओपी प्रभारी टेनसा एवं थाना प्रभारी लोहनीपाडा ( राजामुण्डा ) से सम्पर्क कर कांड में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया एवं लापता कैरा लागुरी के भाई सोमा मुण्डा ( लागुरी ) से पुछ – ताछ किया गया तो बताया कि करीब एक वर्ष पहले आया था उसके बाद नहीं आया और न ही सम्पर्क हुआ है । गुप्तचर तैनात कर एवं अगल – बगल के ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कांड उद्भेदन के हर पहलु पर कार्य किया जा रहा है । कैरा लागुरी की बहन रायमुनी के द्वारा पुलिस के समक्ष बताया गया था कि कैरा लागुरी से दिनांक 07.07.20 इनकी अंतिम बार बात हुई है , परन्तु दिनांक 01.07.2020 से 30.09.2020 तक का सीडीआर प्राप्त कर अवलोकन किया गया तो बात करने के संबंध में पुष्टि नहीं हुई है । ग्राम केजरा में शिकायत कर्ता ननकी हेस्सा के द्वारा बताया गया कि माह जुलाई के मेरे पति के श्राधकर्म में कैरा एवं उसकी पत्नी एवं बच्चे आये थे और यहाँ से अपने घर बाईहातु इचाकोटी गया उसके बाद से अभी तक कुछ पता नहीं चला है । चाईबासा पुलिस के द्वारा इस कांड को उद्भेदन करने हेतु पेशेवर तरीके से अनुसंधान के प्रत्येक पहलूओं पर जाँच की जा रही है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More