चाईबासा -त्योहार के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों सहित मंदिर/मंडप प्रांगण/धार्मिक परिसर में साफ-सफाई के निमित्त विशेष अभियान चलाने का उपायुक्त के द्वारा जारी किया गया निर्देश
आम जनों को घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने हेतु किया जाए प्रोत्साहित
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा दुर्गा पूजा त्योहार के अवसर पर शहरी क्षेत्र सहित सभी मंदिर/मंडप प्रांगण/धार्मिक परिसर में साफ-सफाई के निमित्त विशेष अभियान चलाने के उद्देश्य से जिला अंतर्गत तीनों अनुमंडल पदाधिकारी यथा सदर चाईबासा/पोड़हाट-चक्रधरपुर/जगन्नाथपुर के साथ-साथ कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, चाईबासा/चक्रधरपुर को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा कहा गया है कि माह अक्टूबर-नवंबर 2020 त्योहारों का महीना है तथा इस क्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है तथा वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 महामारी के प्रकोप से बचाव हेतु वर्णित सभी परिसर में पूर्व से ही विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाना अनिवार्य है। अपने दिए गए निर्देश में उपायुक्त ने कहा है कि त्योहारों के अवसर पर आम जनों को घर से बाहर निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ राज्य/केंद्र सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने के संदेश के प्रति प्रोत्साहित किया जाए।
Comments are closed.