कोविड 19 के लिए जारी सारे गाइडलाइन को मानना अनिवार्य है: अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी।
जगन्नाथपुर। दुर्गापूजा का त्यौहार शांतिपूर्वक वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर बुधवार की शाम को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उराँव ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर दुर्गापूजा, राम मंदिर दुर्गापूजा व जैतगढ़ पूजा पंडालों व स्थलों का दौरा किया। इस दरमियान अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने पूजा स्थलों का निरीक्षण भी किये तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उराँव ने सरकार के द्वारा इस बारे में जारी जारी दिशा निर्देश के पालन करते हुए पूजा मनाने का अपील किया। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना को लेकर चार फीट ऊंचाई की माँ दुर्गे की प्रतिमा रहेगी। दुर्गा पूजा छोटे स्तर पर तैयार किए गए पंडालों में की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी तरह के थीम पर कोई पंडाल या मंडप नहीं बनाना है। पंडाल या आसपास के इलाके में लाइटिंग करने पर पाबंदी है। किसी तरह का तोरण द्वार या स्वागत गेट बनाने पर भी रोक है। लाउडस्पीकर सिस्टम भी नही बजेगा। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन जुलूस भी नही निकालना है। सिर्फ प्रशासन जहां तय करेगा, वहां जाकर मूर्ति विसर्जित किया जाएगा। कोविड -19 के सारे गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। मंदिर के पास सेनेटाइजर व थर्मोस्केनर भी उपलब्ध रखे। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, जेटिया थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो, श्री राम महावीर मंदिर के अध्यक्ष संतोष गुप्ता सचिव अमोद साहु पूजा तथा शिवमंदिर पूजा समित्ति के प्रदीप गुप्ता, प्रशिक्षु पु अ नि रंजीत यादव, राहुल कुमार राम, स अ नि तारकनाथ सिंह, हवलदार जोगेश्वर मेहता, जैतगढ़ पूजा समित्ति के शम्भू प्रसाद गुप्ता संहित समित्ति के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
Comments are closed.