संतोष वर्मा
चाईबासा।जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक इनोवा कार में अवैध रूप से ला रहे 96 पैकेट गांजा चक्रधरपुर पुलिस बरामद किये।इस सबंध में जानकारी के अनुसार सोमबार को रात्रि अपराध नियंत्रण हेतू सुरक्षा मानको के अनुरूप पवन चौक चक्रधरपुर में सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था । समय 03.10 बजे एक Inova गाड़ी जो सोनुवा मोड़ की ओर से आ रही थी के चालक द्वारा पवन चौक से करीब 100 मी 0 दुर होण्डा सो रूम के पास गाड़ी खड़ी कर हेड लाईट ऑफ कर दिया गया । वाहन चेकिंग में लगे पुलिस पदाधिकारी यह देखकर उक्त गाड़ी की जाँच एवं आवश्यक पूछताछ हेतू जब उधर बढ़े तो , पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख उक्त इनोवा के चालक एवं सवार एक अन्य व्यक्तिगाड़ी को वहीं छेड़ रात्रि एवं गली का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । हिरो शोरूम के पास खड़ी Inova गाड़ी के मुवायना करने पर पता चला की उक्त गाड़ी में नम्बर प्लेट आगे पिछे क्रमशः JH05BG – 8311 एवं OD020-2481 अलग- अलग नम्बर प्लेट लगा है । तत्पश्चात विधिवत् उक्त गाड़ी की तलाशी ली गई तो उक्त गाड़ी के डिक्की एवं बीच वाले सीट के नीचे सेलोटेप से पैक किया हुआ 2 2 किग्राम का कुल 96 पैकेट ( वजन 01 विवंटल 92 किलोग्राम ) गांजा का पैकेट बरामद हुआ था । गांजा के अलावा उक्त गाड़ी से एक मोबाइल की प्राप्त हुआ है । जिसे विधिवत् जप्त किया गया । जप्त इनोवा गाड़ी में छल एवं धोखाधड़ी करने के नियत से दो अलग अलग तरह के नम्बर के रूप में उपयोग में लाना एवं गाड़ी में 96 पैकेट गाँजा बिना किसी वैध कागजात के छिपाकर रखा गया था । एक संज्ञेय अपराध है उक्त आलोक में चक्रधरपुर थाना कण्ड सं 0 81/2020 दिनांक 28.07.2020 धारा . 467 1 468 / 471 1 420 भा 0 द 0 वि 0 एवं NDPS Act . 1985 की धारा 20/27 ( A ) तीन व्यक्ति के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
वाहन चेकिंग दल में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मी
पुनि सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, परि पुअ नि कुमार प्रभात रंजन, परि ० पु अनि सुशील कुमार, परि ० पुअनि मंजेश कुमार, परि पुअनि उपेन्द्र कुमार परि ० पु आ नि यशराज सिंह, आ 0 / 422 जोसेफ मिंज, आ o / 323 लाल मोहन रविदास 09. आ o / 520 रमेश महतो
जप्त किये सामान
Inovat FO JHO5BG – 8311 d ODO2U – 2481 02. गांजा 01 क्विंटल 96 कि 0 ग्राम 03. एक सैमसंग का किपैड मोबाइल
Comments are closed.