दोनो के निशानदेही पर काफी संख्या मे हथियार बरामद
चाईबासा।
जिला पुलिस ओर सी आर पी एफ 60 बटालियन के द्वारा टेबो जंगल मे सयुक्त छापामारी मे काफी संख्या मे हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। यह बरामदगी पुलिस ने कराईकेला थाना क्षेत्र से दो नक्सली की गिरफ्तारी के बाद दोनो के निशानदेही पर की गई ।
इस सर्दभ मे पश्छिम सिहभुम के एस पी माईकल राज ने बताया कि कराईकेला थाना नवादा गांव के उदय मीकीर टोला निवासी अमर सिह मुडू उर्फ लिटे व टेबो थाना क्षेत्र के कारुगांव निवासी पटेल हेम्ब्रम उर्फजुरा को पुलिस ने पी एल एफ आई सें सबंध रखने के आरोप मे गिरफ्तार किया था । दोनो से पुछताछ के आधार पर टेबो जंगल मे जिला पुलिस और सी आर पी एफ के सयुक्त अभियान चलाकर छापा मारा गया ।जिससे भारी संख्या मे हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया। उन्होने कहा कि बरामद हथियारो मे दो नाली बदुक 10 . एक नली बंदुक 02 .3.15 का जिदा गोली 330 पीस , सफेद व पीला विस्फोटक 82 किलो, ईलेक्ट्रिक डेटोनेटर 74 नन ईलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर 101 . ड्रिल मशीन 1 ,कैमरा फ्लैश -1 नोकिया मोबाईल-1. मोबाईल चार्जर-3 एम शील-19, हेव ब्लोवर बरामद किया गया है। उन्होने कहा कि पकड़े गए दोनो नक्सली पी एल एफ आई के हथियार की रिपेयरिंग और हथियार को छुपाकर रखने का काम करते थे।